बीजिंग : सच है प्यार में लोग कुछ भी कर सकते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ चीन की सबसे मोटी महिला मानी जाने वाली 31 साल की लू वीशन के साथ. जब कोई भी और तरीका काम न आया तो लू वीशन ने अपने प्यार को पाने के लिए बहुत ही कठिन सर्जरी कराई.
चीन के चांगचुन की रहने वाली वीशन ने वज़न कम करने के कई तरीके आज़माए लेकिन एक भी काम नहीं आया. इसके बाद उन्होंने बायपास सर्जरी कराई.
वीशन ने बताया कि जब वे स्कूल में पढ़ती थी तब उनका वजन 95 किलो था. कॉलेज के वक्त उनका वजन बढ़कर 150 किलो पहुंच गया था. और इसके बाद उनका वजन लगातार बढ़ते हुए 244 किलो हो गया.
उन्होंने बताया, ‘मेरे कई सारे दोस्त प्यार में पड़े और फिर शादी की लेकिन मैंने कभी इस बारे में सोचने की हिम्मत भी नहीं की.” उन्हें अकेले उठकर कहीं जाने में भी काफी दिक्कत होती थी. इसी वजह से पिछले 6 सालों से वे घर से बाहर नहीं निकली थी. साथ ही मोटापे की वजह से उन्हें कई बीमारियां भी होने लग गई थी. ऐसे में डॉक्टर्स ने उनको बायपास गैस्ट्रीक सर्जरी कराने की सलाह दी.
लू के सर्जन जियांग ताओ ने उनसे कहा कि जितनी जल्द हो सके सर्जरी करानी होगी वरना 40 की उम्र के पहले ही लू की मौत हो सकती है. इसके बाद उन्होंने बायपास सर्जरी कराई जिसके बाद से वे सामान्य महिला की तरह दिखने लगी हैं.
लू के सर्जन जियांग ताओ के मुताबिक, ”लू अब बेहतर है. वह अब उठ सकती है और कुछ लिक्वड फूड ले सकती है.”
आपको बता दें चाईनीज एकेडमी की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में 46 मिलियन वयस्क मोटापे के शिकार हैं. 300 किलो के वजन वाली सुन लियांग चीन की सबसे मोटी महिला थी जिसकी मौत अप्रैल 2014 में दिल का दौरा पड़ने से हो गयी थी
0 comments:
Post a Comment