टोरंटो: एक नए शोध में यह बात सामने आई है कि गर्भावस्था पूर्ण होने से पूर्व पैदा हुईं महिलाओं में अकाल प्रसव का खतरा ज्यादा होता है. कनाडा स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ मॉन्ट्रियल के प्रमुख लेखक एरियन बोइविन ने कहा, “हमारे निष्कर्ष स्पष्ट हैं. असामयिक पैदाइश वक्त से पहले प्रसव होने का जोखिम बढ़ाती है.”
इस निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए शोधकर्ताओं ने 1976 से 1995 के बीच समय से पहले पैदा हुईं 7,405 कनाडाई महिलाओं के एक समूह के डाटा का विश्लेषण किया. इसके बाद इस डाटा की तुलना उन महिलाओं के डाटा से की, जो गर्भावस्था पूरी होने पर पैदा हुई थीं.
शोध में पाया गया कि गर्भावस्था के 37 सप्ताह पूरे होने से पूर्व पैदा हुईं 13 फीसदी महिलाओं को समय पर पैदा हुईं 9.5 महिलाओं की तुलना में कम से कम एक बार अकाल प्रसव का सामना करना पड़ा.
वहीं, गर्भावस्था के 32 सप्ताह पूरे होने से पहले पैदा हुईं महिलाओं में यह आंकड़ा बढ़कर 14 फीसदी हो गया. यह शोध ‘ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनीकोलॉजी’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.
0 comments:
Post a Comment