
नई दिल्ली: जी हां ! सही सुना आपने डेनमार्क में आज कल देशवासियों से जमकर सेक्स करने की अपील की जा रही है. एक तरफ चीन और भारत जैसे देश हैं जहां बढ़ती आबादी सबसे बड़ी चिंता है तो वहीं दूसरी तरफ डेनमार्क जैसे भी देश हैं जहां बर्थ रेट इतना कम है कि सरकार को ऐसी अपील करनी पड़ रही है. डेनमार्क वेलफेयर सोसाइटी ने लगातार घटते बर्थ रेट पर चिंता जाहिर की है. सोसाइटी की मुखिया क्रिस्टेनसेन का कहना है कि सरकार पिछले साल से ही बर्थ रेट बढ़ाने के लिए अभियान चला रही है.
पिछले साल ‘डेनमार्क के लिए करें’ (डू इट फॉर डेनमार्क) नामक अभियान इसी का हिस्सा था जिसमें लोगों से यह अपील की गयी थी कि लोग ज्यादा से ज्यादा सेक्स करें और अभियान को सफल बनाएं.
0 comments:
Post a Comment