अमुमन पुरुष अपने वज़न को लेकर काफी चिंता में रहते हैं। कई पुरुषों को लगता हैं की अगर उनका वज़न अधिक है तो उन्हें सेक्स करने में दिक्कत होसकती हैं, मगर ऐसा नहीं हैं। एक शोध के अनुसार सामान्य से थोड़ा ज्यादा वजन वाले पुरुषों की ओर कम या सामान्य वजन वाले लोगों की तुलना में सेक्स पार्टनर अधिक आकर्षित होती हैं।या रिसर्च अमेरिका चैपमैन यूनिवर्सिटी में किया गया है। यह रिसर्च 37 वर्ष की औसत आयु के और अपोजिट सेक्स की ओर आकर्षित होने वाले 60,058 लोगों पर किया गया। रिसर्च में यह सामने आया हैं की सेक्स जीवन में सक्रिय होने के बाद महिलाओं को दुबले-पतले व्यक्ति आकर्षित नहीं करते बल्कि उन्हें अधिक वजन वाले पुरुषों के साथ सेक्स करने की इच्छा ज़्यादा होती हैं। इसके अलावा यह बात भी सामने आई हैं की अन्य महिलाओं की तुलना में कम वजन वाली महिलाओं के यौन साथी कम रहे।
0 comments:
Post a Comment