Meeting Tips Of Male & Female, pregnancy Tips, Sex, Porn Videos, Sex Videos

Monday, 15 February 2016

क्या संभोग से शिशु को नुकसान हो सकता है?

संभोग से आपके शिशु को नुकसान नहीं पहुंचेगा, चाहे आपके पति आपके ऊपर आकर इसे करें। एक गाढ़ा श्लेम डाट (म्यूकस प्लग), जो ग्रीवा को बंद रखता है, वह इसे संक्रमण से बचाने में भी मदद करता है। एमनियोटिक द्रव्य की थैली और गर्भाशय की मजबूत मांसपेशियां आपके शिशु की रक्षा करती हैं। 

चरमोत्कर्ष के बाद आपको महसूस हो सकता है की शिशु कुछ ज़्यादा हिल-डुल रहा है। यह आपके तेज धड़कते दिल के कारण है, न की इस कारण की उसे पता है क्या हो रहा है या फिर उसे कोई असुविधा महसूस हो रही है। 

आपकी डॉक्टर संभोग न करने की सलाह भी दे सकती हैं, अगर आपको निम्नांकित जटिलताएं महसूस हो रही हैं: 
  • रक्तस्राव
  • पेट में दर्द या ऐंठन
  • पानी की थैली फटना
  • ग्रीवा की कमजोरी का इतिहास
  • अपरा का नीचे स्थित होना (प्लेसेंटा प्रेविया), ख़ास तौर पर अगर आपको रक्तस्राव हुआ हो

आपको संभोग न करने की सलाह तब भी दी जा सकती है, अगर आपके पति को जननांग दाद (जेनिटल हर्पीस) है। अगर आपको गर्भावस्था के दौरान पहली बार जेनिटल हर्पीस हो जाती है, तो इससे गर्भ में बढ़ रहे शिशु के प्रभावित होने का थोड़ा बहुत जोखिम हो सकता है।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © Meetings Tips