उस रात सब अजीब लग रहा था, जैसे हम दोनों एक दूसरे से पहली बार मिले हैं। मुझे शर्म और झिझक महसूस हो रही थी। हम दोनों ही काफी नर्वस थे। मैंने बायोलॉजी की किताबें और 'मिल्स एंड बोनस' के नोवेल्स तो बहुत पढ़े थे लेकिन वो पढ़ाई मुझे कुछ ख़ास काम आती दिखाई नहीं दे रही थी।.
हमने शुरुवात किसिंग से की और धीरे धीरे कपडे उतरने लगे। एक अजीब से ख़ामोशी थी और बीच बीच में शर्म वाली मुस्कान। यहाँ तक ही हमने किसिंग के दौरान भी कोई आवाज़ नहीं की ताकि हमें शर्म न आए।

0 comments:
Post a Comment