अधिकतर लोगों को लगता है की स्वप्नदोष केवल लड़कों को ही होता है, लेकिन नहीं, यह सच नहीं है! 40 प्रतिशत महिलाओं को अपनी ज़िन्दगी में कभी न कभी 'स्वप्नदोष' ज़रूर होता है। योनि फिर गीली और चिकनी हो जाती है।
महिलाओं को सोते हुए गहन ओर्गास्म भी हो सकते हैं, जो की ज़रूरी नहीं की सेक्स सम्बन्धी कामुक सपनों की वजह से हो। और पुरुषों के स्वप्नदोष की तरह, यह बिलकुल नोर्मल है और चिंता करने जैसी कोई बात नहीं!

0 comments:
Post a Comment