कुछ महिलाओं को अपने पुरुष पार्टनर के सुबह कि इस 'कठोर अवस्था' से तकलीफ होती हैI उन्हें ये चिंता सताती है कि क्या उनका पार्टनर रात भर सिर्फ सेक्स के सपने देखता है? कहीं किसी और के बारे में कल्पनाएँ तो नहीं करता? लेकिन सच बात ये है की ये 'कठोरता' एकदम सामान्य हैI वैज्ञानिक अभी भी इसका कारण तो नहीं जानतेI इस उत्तेजन की वजह दिमाग भी चलने वाली सेक्स कल्पनाएँ हो सकती हैं, लेकिन हमेशा ऐसा ही हो, ये ज़रूरी नहींI इसलिए अगर कोई पुरुष ये कहता है की उसे बिलकुल अंदाज़ा नहीं की उसने रात को क्या सपना देखा, और सुबह उसका लिंग उत्तेजित था, तो ये संभव है कि वो सच बोल रहा होI
एक और सिद्धांत ये भी दर्शाता है कि इस परिस्थिति के पीछे न्यूरॉन्स नामक सेल हो सकते हैंI जब एक प्रकार के न्यूरॉन सक्रिय हों, तो लिंग उत्तेजित नहीं होता लेकिन नींद के दौरान वो अपना काम बंद कर देते हैं जिसके फलस्वरूप रात के दौरान अनियंत्रित रूप से लिंग उत्तेजित हो जाता हैI
0 comments:
Post a Comment