
नई दिल्ली: आप ने कई बड़ी डेटिंग साइट जैसे OKCupid, Match.com और Tindr का नाम तो सुना होगा जो जोड़िया बनाने का काम करती हैं. लेकिन आप ने शायद एक छोटी वेबसाइट LawyerFlirts.com, JustTeachersDating.com, FarmersOnly.com का नाम नहीं सुना होगा, जो एक ही तरह की नौकरी करने वालों की जोड़ियां बनाने का काम करती है.
डाटा एनालिसिस करने वाली संस्था प्राइसॉनामिक्स के डैन कॉफ ने सर्वे में बताया है कि 40 मिलियन ऐसे कपल हैं जिन्होंने अपने ही प्रोफेशन में काम करने वाले अपोजिट सेक्स के साथ शादी की है. (जल्द ही सेमसेक्स कपल का भी सर्वे जारी किया जाएगा). कॉफ ने बताया कि इसमें वकील, किसान, कनस्ट्रकश्न वर्कर और इकोनॉमिक्स से जुड़े लोगों की संख्या काफी है.
सर्वे में बताया, इसमें सबसे ज्यादा किसानों, मछली का व्यापार, और वन विभाग वाले लोग सबसे ज्यादा हैं. प्राइवेट सेक्टर, शिक्षक और डॉक्टर पेशा के लोगों ने भी अपनी ही प्रोफेशन के लोगों से ही शादी करना पसंद किया है. इसके वजह ये बताई गई कि लोगों को अपने ही प्रोफेशन से जुड़े लोगों को समझने में ज्यादा आसानी होती है.
कनस्ट्रक्शन, खदानों और सेना में काम करने वाले लोग इस लिस्ट में सबसे कम हैं, इसकी वजह है कि इन सभी प्रोफेशनों पुरूष ही अधिकर काम करते हैं और महिलाओं की खासी कमी है. यही हाल महिला डॉमिनेटिंग फील्ड का भी है जैसे हेल्थकेयर और ब्यूटीपार्लर. ये डाटा 500 अलग-अलग प्रोफेशनों पर जारी किया है.
0 comments:
Post a Comment