आप ने लोगों द्वारा लाखों रूपए दान करने की खबर तो की बार सुनी होगी लेकिन कंडोम दान करने के बारे में क्या सुना है आप ने. जी हां दिल्ली के रेड लाइट एरिया जीबी रोड में हुई कंडोम की कमी की खबर के बाद एड्स के मरीजों के चिकित्सा से जुड़ा काम करने वाले एक एनजीओ ने दिल्ली राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी (DSACS) और राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) को 1 लाख कंडोम दान किए हैं.
एड्स हेल्थकेयर फाउंडेशन इंडिया केयर्स के कंट्री प्रोग्राम मैनेजर डॉक्टर नचिकेता महंती ने कहा कि कंडोम की आपूर्ति नहीं होने से महिलाएं परेशान थी जिन्होंने सालों बाद कंडोम का उपयोग नहीं करने वाले ग्राहकों को ना कहना सीखा है.
इस स्थिति में जरूरी हो जाता है कि उनके जैसे संगठन महिलाओं और समाज खासकर उन लोगों की मदद करें जिनके एचआईवी और यौन रोगों के संपर्क में आने का खतरा सर्वाधिक है.
संगठन की ब्यूरो चीफ ऑफ इंडिया डॉक्टर डी एस रत्ना देवी को लगता है कि भारत में कंडोम की कम पहुंच अब भी चिंता की बात है और उसे बढ़ाया जाना चाहिए।
0 comments:
Post a Comment