Meeting Tips Of Male & Female, pregnancy Tips, Sex, Porn Videos, Sex Videos

Wednesday, 10 February 2016

एचआईवी का इलाज हुआ मुमकिन

फ्रांस के अनुसंधानकर्ताओं ने माना कि एचआईवी का संक्रमण शुरू होने के कुछ दिनों के अंदर ही इसका सही से इलाज करवाने पर इस समस्‍या पर काबू पाया जा सकता है। लेकिन आमतौर पर ये सिर्फ दस फीसदी मामलों में ही कारगर हो पाता है।
hiv ka ilaaj hua mumkin
इस अध्ययन में अनुसंधानकर्ताओं ने ऐसे 14 लोगों पर शोध किये, जिन्‍हें एचआईवी की समस्‍या थी। और जिन्होंने अपना इलाज बीच में ही बंद कर दिया था। लेकिन उनमें विषाणुओं के फिर से सक्रिय होने के लक्षण नहीं दिखे।


[
अनुसंधानकर्ताओं ने मरीजों के इस दल को 'विस्कॉंटी कोहर्ट' नाम दिया है। इन मरीजों ने संक्रमित होने के दस सप्ताह के भीतर ही इलाज शुरू कर दिया था। उन्होंने औसतन तीन साल तक एंटीरेट्रोवाइरल ड्रग्स लेने के बाद दवा लेनी बंद कर दी थी।

एचआईवी को खत्‍म करना- 

दवाएं विषाणुओं के प्रसार को तो रोक सकती हैं, लेकिन शरीर के प्रतिरोधक प्रणाली में पहले से उपस्थित विषाणुओं को खत्‍म नहीं कर सकती हैं। आमतौर पर ऐसा होता है कि जब मरीज दवा लेना बंद कर देता है। तो ये विषाणु फिर से पनपने लगते है। अध्ययन के अनुसान एक सा इलाज करवाने वाले अधिकांश मरीज संक्रमण को काबू करने में नाकाम रहते है, लेकिन उनमें से कुछ फिर भी इसमें सफल रहते है। लेकिन 'विस्कॉंटी कोहर्ट' मरीजों में ऐसा नहीं हुआ। इनमें से कुछ तो एचआईवी के स्तर को एक दशक तक नियंत्रित करने में सफल रहे।

पेरिस स्थित इंस्टीट्यूट पाश्चर के डॉक्टर एशियर सॉएज सिरियन के मुताबिक, “इलाज करवाने वाले अधिकांश मरीज संक्रमण को काबू करने में नाकाम रह सकते है। लेकिन उनमें से कुछ सफल भी हो सकते है”
[

एचआईवी का संक्रमण में 5 से 15 प्रतिशत मरीज संक्रमण से मुक्त हो सकते हैं, और उन्हें आगे दवाएं लेने की ज़रूरत नहीं होती है। 

फ्रांसीसी अनुसंधानकर्ताओं के इस अध्ययन में मरीजों की प्रतिरोधक प्रणाली पर हुए असर के बारे में जानकारी दी गई है। कुलमिलाकर शुरुआती इलाज से एचआईवी के शरीर में छिपकर ठिकाना बनाने की प्रवृत्ति को रोका जा सकता है। हालांकि अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि ये साफ नहीं है कि इलाज केवल कुछ मरीजों पर ही कारगर क्यों है।
Share:

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © 2025 Meetings Tips