Meeting Tips Of Male & Female, pregnancy Tips, Sex, Porn Videos, Sex Videos

Wednesday, 10 February 2016

एचआईवी ग्रस्‍त बच्‍ची का सफल इलाज

अबतक लाइलाज रही एचआईवी के खिलाफ जंग में जीत हासिल हुई और वैज्ञानिकों ने दो साल की एचआईवी ग्रस्‍त बच्‍ची का सफल ऑपरेशन किया। वैज्ञानिकों ने बताया कि अमेरिका में जन्मी दो वर्षीय यह बच्ची जन्म से ही एचआईवी से ग्रसित थी।
    
bachchi me hiv ka safal ilaj
अमेरिकी शोधकर्ताओं ने कहा कि उनका मानना है कि इस तरह के मामले में यदि जन्म के तीस घंटे के अंदर तीन विषाणुरोधी दवाएं दे दी जाएं, तो इस बीमारी पर काबू पाने में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।


    
उन्होंने कहा कि सक्रिय इलाज तभी संभव है जब शरीर में विषाणु की मात्रा बेहद कम हो और जीवन भर के लिए इलाज की आवश्यकता न हो साथ ही मानक चिकित्सकीय जांच के दौरान रक्त में इस विषाणु का पता न चल सके।
    
इस तरह से इलाज के निष्‍कर्ष के बारे में जानकारी इसी साल अटलांटा में आयोजित रेट्रोवायरस एंड ऑपरचुनिस्टिक इंफेक्शन विषय पर हुए सम्मेलन के दौरान दी गई।
    
बाल्टीमोर स्थित जॉन्स होपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुख्य शोधकर्ता और वायरोलॉजिस्ट डा. देबोराह परसॉड ने सम्मेलन में इस निष्कर्ष को पेश किया। ऐसी संभावना है कि निष्कर्ष से प्राप्त परिणाम से एचआईवी ग्रसित बच्चों के इलाज में मदद मिले।

[इसे
    
मिसिसिपी की यह अज्ञात बच्ची जन्म से ही एचआईवी पीडि़त थी और इसकी मां की भी प्रसव के दौरान कोई देखभाल नहीं हुई थी, जिसकी वजह से प्रसव से पहले तक उसके एचआईवी पीड़ित होने का पता नहीं चल पाया था। 
    
डॉक्टर हन्नाह गे ने कहा कि गर्भावस्था के दौरान मां के इलाज के लिए हमारे पास अनुकूल अवसर नहीं था, जिससे हम बच्ची के अंदर विषाणु के प्रवेश को रोक पाते।
    
उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि भविष्य में इस तरह के अध्ययन से इसके प्रभावशाली इलाज में मदद मिलेगी और यह सफल ऑपरेशन इस बात की पुष्टि करता है कि जन्मजात शिशुओं में इस बीमारी का प्रभावशाली इलाज हो सकता है।
Share:

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © 2025 Meetings Tips