Meeting Tips Of Male & Female, pregnancy Tips, Sex, Porn Videos, Sex Videos

Sunday, 14 February 2016

ड्यूरेक्स ने लगाई यूजर्स से गुहार, न करें हमारे कंडोम का यूज

ड्यूरेक्स ने लगाई यूजर्स से गुहार, न करें हमारे कंडोम का यूज
नई दिल्ली: कंडोम बनाने वाली जानी मानी कंपनी ड्यूरेक्स ने सिंगापुर में अपने कस्टमर्स से माफी मांगते हुए कहा है कि वह उनके कंडोम को यूज करना बंद करें.  आपको बता दें कि कंपनी ने इसके लिए एक न्यूजपेपर में माफी नामा भी प्रकाशित किया है.
सिंगापुर के एक न्यूजपेपर में माफीनामा प्रकाशित करते हुए कंडोम बनाने वाली कंपनी ड्यूरेक्स ने अपने कंस्टमर्स से माफी मांगते हुए उनकी कंपनी के कंडोम को ना यूज करने की बात कही है.
किस लिए था माफीनामा?
इस माफीनामे में कंपनी ने कहा कि ‘हम सभी सिंगापुरवासियों से माफी मांगते हैं. कंपनी ने आगे कहा कि पिछले 50 सालों में जब सिंगापुर की इकॉनामी तेजी से आगे बढ़ रही थी उस समय देश का बर्थ रेट काफी तेजी से नीचे गिरा और अब यह हमारे ध्यान में आया कि वास्तव में हम इसके चलते परेशानी में आ सकते हैं.’
अपने माफीनामे में कंपनी ने कहा कि ‘ड्यूरेक्स कंपनी अपने कस्टमर्स की आवश्यकताओं पर हमेशा ध्यान देती है. हमारे लेटेस्ट रिसर्च के अनुसार, ये कहना थोड़ी जल्दबाजी जरुर होगी लेकिन ऐसा पूरे विश्वास के साथ कहा जा सकता है कि यह बर्थ रेट में कमी का मुख्य कारण बन सकता है. ‘
कंपनी ने कहा कि ‘हम पब्लिक को यह विश्वास दिलाना चाहते हैं कि हमारा ऐसा करने का कोई इरादा नहीं था और इस नई जानकारी के साथ हम आपसे माफी मांगते हैं. इस कठिन आत्मपरीक्षण के बाद हमने एक्शन लेने का निर्णय लिया.’
माफीनामे में आगे लिखा गया है कि ‘9 अगस्त से हम लोगों से गुहार लगाते हैं कि हमारे प्रॉडक्ट्स को यूज ना करें और सिंगापुर के गोल्डन जुबली ईयर को जमकर सेलिब्रेट करें. कंपनी ने कहा कि आपके सहयोग और सपोर्ट के साथ हम इस दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति से जल्द ही निजात पा जाएंगे.’
कंपनी ने आगे कहा कि सिंगापुर के गोल्डन जुबली ईयर के मौके पर यह देश को समृद्ध बनाने का एक मौंका है. उन्होंने कहा कि देश की समृद्धि डॉलर या सेंट में नहीं बल्कि डाइपर और बंबी स्ट्रॉलर में मापी जाती है. इसलिए सिंगापुरवासियों आगे बढ़ो और सिगापुर के गोल्डन जुबली इयर के मौके पर प्यार को वरियता दो.
लव, सेक्स, ड्यूरेक्स
कंपनी ने कहा कि अब तक विज्ञापन आता था और अब यह (माफीनामा) है. अगर इसका आपके ऊपर प्रभाव पड़ता है तो ड्यूरेक्स आपके दिलों को जीतने में  कामयाब हो जाएगा.
Share:

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © 2025 Meetings Tips