Meeting Tips Of Male & Female, pregnancy Tips, Sex, Porn Videos, Sex Videos

Sunday, 14 February 2016

रूमानी जीवन में मिठास घोलने में कारगर है एडल्ट मैसेजिंग

रूमानी जीवन में मिठास घोलने में कारगर है एडल्ट मैसेजिंग
प्रतीकात्मक तस्वीर
न्यूयॉर्क: स्मार्टफोन्स की बढ़ती संख्या के साथ ही वयस्कों में सेक्स मैसेजिंग की आदत भी बढ़ रही है और यह बात उनके रूमानी रिश्तों में यौन संतुष्टि सुनिश्चित करने में कारगर सिद्ध हो रही है.
यह बात एक अध्ययन में सामने आई है. फिलेडेल्फिया की ड्रेक्सल युनिवर्सिटी के रिसर्चर्स के अनुसार, एक ऑनलाइन सर्वे में पाया गया कि 10 में से आठ व्यक्ति अपने साथियों या दोस्तों को एडल्ट संदेश भेजते हैं.
अध्ययन की मुख्य रिसर्चर एमिली स्टैस्को ने कहा, “यौन स्वास्थ्य पर इसके संभावित प्रभाव के कारण मौजूदा रूमानी और यौन रिश्तों में एडल्ट मैसेजिंग द्वारा निभाई जाने वाली भूमिका की जांच आवश्यक थी.”
सर्वे के अनुसार, एडल्ट मैसेजिंग से अधिक संतोष उन लोगों को मिला, जो किसी के साथ रिश्ते में थे. लेकिन सर्वे में शामिल जो लोग (26 प्रतिशत) किसी रिश्ते में नहीं थे, उनकी यौन संतुष्टि का स्तर काफी कम था.
इस सर्वे में अमेरिका के 18 से 82 वर्ष की आयु वर्ग के 870 लोगों ने हिस्सा किया.
इन परिणामों को हाल ही में अमेरिकन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन के 123वें सालाना अधिवेशन में प्रस्तुत किया गया.
Share:

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © 2025 Meetings Tips