Meeting Tips Of Male & Female, pregnancy Tips, Sex, Porn Videos, Sex Videos

Wednesday, 10 February 2016

अधिक उम्र में पिता बनने से बच्‍चे होते हैं कम आकर्षक

अधिक उम्र में पिता बनने के कई नुकसान हैं। हाल में हुए एक अध्‍ययन की मानें तो अधिक उम्र में पिता बनने वाले पुरुषों के बच्चे कम आकर्षक होते हैं। 

इस पर विएना यूनिवर्सिटी ने शोध किया। शोध के अुनसार, उम्र के 20वें पड़ाव पर पिता बनने वाले पुरुषों के बच्चे अधिक उम्र में पिता बने पुरुषों के बच्चों की अपेक्षा 10 प्रतिशत अधिक आकर्षक होते हैं।


इन शोधकर्ताओं ने माना कि उम्रदराज पुरुषों के स्पर्म में जेनेटिक म्यूटेशन होती है जिसका सीधा असर बच्‍चों के आकर्षण पर पड़ता है।


शोधकर्ताओं ने यह भी बताया कि पुरुषों में यह दोष हर 16 साल के अंतराल में बढ़ता है जबकि महिलाओं के जीन्स हर उम्र में सामान्य ही रहते हैं।


हालांकि अधिक उम्र में पिता बनना किसी भी लिहाज से ठीक नहीं है। इससे पहले हुए शोध में यह बात सामने आ चुकी है कि अधिक उम्र में पिता बनने वाले पुरुषों के बच्‍चों में मानसिक बीमारी होने की आशंका अधिक होती है। 
Share:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © Meetings Tips